Sunday, May 10, 2020

ICICI PRUDENTIAL US BLUECHIP EQUITY FUND DIRECT GROWTH

     

अगर आप भी सोच रहे है किसी ऐसे म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना जिसके द्वारा आप इंटरनेशनल कंपनियों में पैसा निवेश कर सके तो आज आपके लिए लेकर आये है एक ऐसा ही म्यूच्यूअल फण्ड जिसके द्वारा आप इंटरनेशनल कंपनियों में निवेश कर पाएंगे। लेकिन किसी भी ऐसे फण्ड में निवेश करने से पहले आपको कुछ आवश्यक जानकारी पता होनी चाहिए। जैसे की कोई भी इंटरनेशनल फण्ड क्या है और वो फण्ड  करता है. आज हम उदहारण के तौर पर ICICI PRUDENTIAL US BLUECHIP EQUITY FUND का REVIEW करने वाले है. इस रिव्यु में हम जानेंगे की इस फण्ड का क्या फायदा और नुक्सान है. अगर आप ये जानकारी पता लगाना चाहते तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और वीडियो देखें। 


 ICICI PRUDENTIAL US BLUECHIP EQUITY FUND REVIEW IN HINDI







अगर आपको जानकारी आपके लिए सहयतापूर्ण लगी है तो आप वीडियो को लाइक, शेयर , कमेंट जरूर करें और अगर आप ऐसी ही वीडियो देखना चाहते है तो चैनल को सब्सक्राइब साथ ही बेल्ल आइकॉन को भी दबाये जिससे हमारी आने वाली सभी वीडियोस का नोटिफिकेशन आपको मिल जायेगा। 

No comments:

Post a Comment

ICICI PRUDENTIAL SENSEX INDEX FUND

अगर आप भी सोच रहे है किसी ऐसे म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना जिसके द्वारा आप भारत की टॉप  कंपनियों में पैसा निवेश कर सके तो आज आपके लिए ले...