Tuesday, April 7, 2020

Mutual Fund Kya Hota Hai


                                           MUTUAL FUND





1. म्यूच्यूअल फण्ड क्या होते है.?


म्यूच्यूअल फण्ड एक रास्ता है जिसके द्वारा आप शेयर मार्केट गवर्नमेंट बांड या कॉर्पोरेट बॉण्ड में निवेश कर सकते है.

2. म्यूच्यूअल फण्ड कैसे काम करते है.?


जैसे कि आपको म्यूच्यूअल नाम से ही पता चल रहा है की कुछ लोग अपना अपना पैसा मिलकर या अकेले भी म्यूच्यूअल फण्ड मैनेजमेंट कंपनी को दे देते है. और म्यूच्यूअल फण्ड मैनेजमेंट कंपनी के पास एक हाइली experiance फण्ड मैनेजर होता हैं जो की आपके द्वारा दिए गए पैसे को अच्छी तरह रिसर्च करके निवेश करता है इसके बदले कुछ % हिस्सा वो ले लेता है. म्यूच्यूअल फण्ड में आप हर महीने या एकमुस्त पैसा भी निवेश कर सकते है. म्यूच्यूअल फण्ड में आप  मिनिमम 100 से लेकर ऊपर कितना भी निवेश कर सकते है.


3. म्यूच्यूअल फण्ड कितने प्रकार के होते है.?


म्यूच्यूअल फण्ड नोर्मल्ली प्रकार के होते है.

* . इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड
* . डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड
* . हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड

(1). इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड :-

                                                   इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड वो होते है जिससे आप शेयर मार्किट में निवेश कर सकते है. दूसरे म्यूच्यूअल फण्ड के मुकाबले इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड थोड़ा रिस्की होते है. क्योँकि इस म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश किये गए पैसो से कम्पनियो के शेयर ख़रीदे जाते है. आपको पता होगा की शेयर मार्किट में कम्पनियों के शेयर प्राइस घटते-बढ़ते रहते है. इसलिए ये म्यूच्यूअल फण्ड थोड़ा रिस्की होते है. इसका मतलब ये नहीं है की इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड बेकार फण्ड होते है. अगर आपको 5 साल या उससे अधिक समय के लिए निवेश करना है तो इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड सबसे अच्छे माने जाते है. क्योँकि जिस म्यूच्यूअल फण्ड में रिस्क ज्यादा होता है उस फण्ड के return भी ज्यादा होते है.


(2). डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड :-

                                            डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड वो होते जिससे आप गवर्नमेंट द्वारा या कंपनियों द्वारा इशू किये गए बांड या सिक्योरिटीज में निवेश करते है. इन म्यूच्यूअल फण्ड में सबसे कम रिस्क होता है क्योँकि ये म्यूच्यूअल फण्ड एक तरह से गवर्नमेंट या कंपनियों को तह किये गए ब्याज पर कर्ज़ देते है और कम्पनीज या गवर्नमेंट इस क़र्ज़ के बदले बांड या सिक्योरिटीज इशू करते है. इसलिए इसमें शेयर मार्किट जैसा रिस्क नहीं होता ये शेयर मार्किट की तरह ऊपर - नीचे नहीं होते। इसलिए ये फण्ड सेफ माने जाते है.

(3). हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड :-

                                                  हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड इन दोना का मिश्रण होते है. इसका मतलब इस फण्ड द्वारा निवेश किया गया पैसा इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड और डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड दोनों में निवेश किया जाता है. इसलिए इन म्यूच्यूअल फण्ड में medium रिस्क होता है. इस फण्ड में निवेश किये गए कुछ पैसे से कंपनियों के शेयर खरीदे जाते है तथा कुछ पैसो को गवर्नमेंट या कंपनियों को क़र्ज़ दे दिया जाता है.

No comments:

Post a Comment

ICICI PRUDENTIAL SENSEX INDEX FUND

अगर आप भी सोच रहे है किसी ऐसे म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना जिसके द्वारा आप भारत की टॉप  कंपनियों में पैसा निवेश कर सके तो आज आपके लिए ले...