1. म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कैसे करे.?
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले एक फुल "E-kyc" अकाउंट खोलना पड़ेगा। फुल "E-kyc" का मतलब होता है अपने ओरिजनल डाक्यूमेंट्स का सबमिट करना। डाक्यूमेंट्स सब्मिट करने के बाद 10 -15 मिनट के अंदर आपका अकाउंट खुल जाता है.
2. म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए अकाउंट कहाँ खोलना चाहिये?
आजकल बहुत सारी कम्पनीज आ चुकी है और अगर आप चाहे तो आप अपना म्यूच्यूअल फण्ड अकाउंट खुलवाने के लिए अपने बैंक से भी कांटेक्ट कर सकते है. जहाँ आप अकाउंट खुलवा सकते है. ये अकाउंट आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खुलवा सकते है.
3. म्यूच्यूअल फण्ड अकाउंट खोलने के लिए कितना चार्ज देना पड़ता है.?
म्यूच्यूअल फण्ड अकाउंट खुलवाने के लिए नोर्मल्ली आजकल कोई चार्ज नहीं देना पड़ता क्योँकि आजकल म्यूच्यूअल फण्ड अकाउंट फैसिलिटी बैंक और कुछ कम्पनीज फ्री में ऑफर करते है.
4. क्या म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनीज सेफ होती है.?
ये म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनीज को SEBI मान्यता देता है जोकि एक गवर्नमेंट द्वारा चलाई गयी बॉडी है. SEBI के रूल और रेगुलैशन बहुत ज्यादा कठोर होते है जोकि इन म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनीज को फुलफिल करने पड़ते है. इन सारी म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनीज या बैंक पर गवर्नमेंट द्वारा चलाई गयी बॉडी निगरानी रखती है. इसलिए आप कह सकते है की म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनीज या बैंक सेफ होते है.
5. म्यूच्यूअल फण्ड अकाउंट खुलवाने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगते है.?
म्यूच्यूअल फण्ड ऑनलाइन खुलवाने के लिए आपको अपना पैनकार्ड ही देना होता है. आप म्यूच्यूअल फण्ड अकाउंट ऑनलाइन अपने आप भी खोल सकते है. अगर आप ऑफलाइन अकाउंट खुलवाना चाहते है तो आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों ही देने पड़ सकते है. ऑफलाइन अकाउंट खोलने में 1-2 दिन तक का समय भी लग सकता है. लेकिन ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए आपको 10-15 मिनट लग सकते है.
6. म्यूच्यूअल फण्ड अकाउंट ऑनलाइन कोनसी कंपनी के साथ खोल सकते है.?
ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड अकाउंट खोलने के लिए बहुत सारी कम्पनीज है जिसके साथ आप अकाउंट खोल सकते है. जैसे की:-
* MUTUAL FUND SAHI HAI
* GROWW APP
* PAYTM MONEY
* KUVERA
* CAMS MUTUAL FUND APP
और इनके साथ भी आप अपना म्यूच्यूअल फण्ड अकाउंट खोल तथा आजकल सभी बैंको की भी ऑनलाइन आप आ चुकी है जिसके साथ आप अकाउंट खोल सकते है.
6. म्यूच्यूअल फण्ड अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें?
म्यूच्यूअल फण्ड अकाउंट ऑनलाइन खोलने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से इन कम्पनीज की apps में से कोई भी एक app डाउनलोड करे जो भी आपको सही लगती है.
App को डाउनलोड करने के बाद आप app में अपने mobile number से लोग इन या sign up करे. log in करने के बाद आप अपना "E-kyc" कम्पलीट करे. "E-kyc" कम्पलीट करते ही आपका अकाउंट खुल जायेगा।
No comments:
Post a Comment